Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 13:26
जी न्यूज ब्यूरोगुवाहाटी : गुवाहाटी के छेड़खानी मामले में शिकार पीड़ित लड़की ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडबल्यू) की सदस्यों को बताया है कि आरोपियों ने न केवल उसके कपड़े फाड़े और नोचा बल्कि उसे सिगरेट से भी दागा।
मामले में पीड़ित लड़की से पूछताछ करने महिला आयोग की एक तीन सदस्यीय टीम शनिवार को गुवाहाटी पहुंची। आयोग की सदस्यों ने पीड़त लड़की से मुलाकात की और उसे भरोसा दिलाने के साथ ही राज्य सरकार से आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आयोग की एक सदस्य के मुताबिक पीड़ित लड़की ने उन्हें बताया कि युवक उससे करीब 45 मिनट तक छेड़खानी करते रहे। इस दौरान उन्होंने उसके कपड़े फाड़े और उसे नोचा। लड़की ने बताया कि युवकों में से कुछ उसकी तस्वीरें उतारने लगे और जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से दागा।
आयोग के मुताबिक लड़की की शरीर पर चोट के निशान हैं। लड़कों ने उसे जगह-जगह सिगरेट से जलाने की कोशिश की।
ज्ञात हो कि रोंगटे खड़े और शर्मसार करने वाली इस घटना पर पूरा देश गुस्से में है। देश दोषी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई होते देखना चाहता है।
इस बीच, एनसीडबल्यू ने मामले का जल्द निपटारा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने, जिस बार के बाहर यह घटना हुई उसका लाइसेंस रद्द करने और गुवाहाटी स्थित बार्स के समीप गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है।
First Published: Sunday, July 15, 2012, 13:26