Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 08:21
अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस ने आज आरोप लगाया है कि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार दलित समुदाय को आतंकित करने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है।
जूनागढ़ जिले में उग्र भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा के दौरान पुलिस के एसआई द्वारा 26 वर्षीय दलित युवक को गोली मारने की कल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश परमार ने कहा, स्थानीय पुलिस दलितों को निशाना बना रही है। पुलिस दलितों पर गोलियां चलाने के लिए परिस्थितियां पैदा कर रही है। परमार ने आरोप लगाया, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, वे दलितों के दिमाग में डर पैदा करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 08:21