Last Updated: Monday, July 16, 2012, 22:41
बिजनौर : खेत से परिजनों के लिये खाना लेने घर जा रही लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई ।
पुलिस ने बताया कि थाना मंडावली के गांव करौली में 19 वर्षीय दलित लड़की आज दोपहर खेत से परिजनों के लिये खाना लेने गई थी । उसके वापस नहीं लौटने पर तलाश की गई तो एक गन्ने के खेत में लड़की का नग्न शव पड़ा मिला । मृतका की सलवार से ही उसका गला घोंटा गया है। उसके दोनों पैर भी जला दिए गए हैं ।
पुलिस इसे बलात्कार के बाद हत्या की घटना मान रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 22:41