दलेर मेहदी का 250 करोड़ का फार्महाउस जब्त

दलेर मेहदी का 250 करोड़ का फार्महाउस जब्त

गुड़गांव : गुड़गांव प्रशासन ने गायक दलेर मेहदी के यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर सोहना में फार्म हाउस के लिए अवैध तरीके से कब्जाए गए सौ एकड़ जमीन को जब्त कर लिया है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट विवेक कालिया ने कहा कि राजस्व विभाग ने कल जमीन का कब्जा सोहना नगर समिति को सौंप दिया।

प्रशासन ने फरवरी में पंजाबी गायक के फार्म हाउस के दस एकड़ जमीन को जब्त कर लिया था और शेष सौ एकड़ जमीन के लिए नोटिस जारी किया था। एसडीएम ने कहा कि जमीन का कुल बाजार मूल्य 250 करोड़ रुपए से ज्यादा है। कालिया ने कहा, ‘प्रशासन ने 13 फरवरी को उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था।’ उन्होंने कहा कि गायक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था।

अधिकारी ने कहा, ‘उनके कब्जे की जमीन ग्राम पंचायत की ‘शामलात देह’ (साझा जमीन) थी। वर्तमान में सोहना नगर समिति के पास इस जमीन का कानूनी अधिकार है।’ कालिया ने कहा कि उपायुक्त पी.सी. मीणा ने ‘शामलात देह’ सहित 1800 एकड़ जमीन सोहना नगर समिति को 2011 में स्थानांतरित किया था।

उन्होंने कहा, ‘नोटिस देने के एक महीने बाद भी गायक ने जवाब दायर नहीं किया इसलिए राजस्व विभाग ने जमीन को कल सोहना नगर समिति को सौंप दिया।’ मेहदी का फार्महाउस सोहना में करीब 112 एकड़ में बना था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 19:59

comments powered by Disqus