दशम् श्री श्‍याम महोत्‍सव 18 फरवरी से - Zee News हिंदी

दशम् श्री श्‍याम महोत्‍सव 18 फरवरी से



पूर्वी दिल्‍ली : दशम् श्री श्‍याम महोत्‍सव का आयोजन 18 एवं 19 फरवरी, 2012 को किया जाएगा। यह पावन आयोजन श्री श्‍याम सहारा मंडल (पंजी.), इन्‍द्रप्रस्‍थ विस्‍तार, दिल्‍ली के तत्‍वावधान में किया जाएगा।

 

18 फरवरी को स्‍थापना दिवस के अवसर पर सुबह दस बजे से श्री हनुमान मंदिर, मधु विहार में भोग, आरती एवं संकीर्तन का आयोजन होगा। इसके उपरांत सुबह 11.30 बजे विशाल भंडारा लगाया जाएगा। वहीं, 19 फरवरी को विशाल छप्‍पन भोग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अपराह्न एक बजे से श्री हनुमान मंदिर, मधु विहार से यह शोभा यात्रा आरंभ होकर मौर्या, आम्रपाली, काकातिया, मीना, कामायानी कुंज, राजधानी निकुंज होते हुए नरवाना अपार्टमेंट ग्राउंड पहुंचेगी।

 

तत्‍पश्‍चात, इसी दिन सायं पांच बजे से नरवाना अपार्टमेंट ग्राउंड, आईपी एक्‍सटेंशन में श्री श्‍याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर माधुर्य भजन गंगा में संजय मित्‍तल, श्री प्रदीप गुप्‍ता पुष्‍प और अविनाश भारद्वाज भी शामिल होंगे।

First Published: Thursday, February 16, 2012, 12:48

comments powered by Disqus