दस मंजिला इमारत होगी 48 घंटे में तैयार

दस मंजिला इमारत होगी 48 घंटे में तैयार

मोहाली : जिस दस मंजिला इमारत को सिर्फ 48 घंटे के रिकार्ड समय में पूरा करने की योजना बनाई गई थी वह आज शाम तक तैयार हो जाएगी। इमारत बना रही कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

मोहाली स्थित इस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, हम इमारत को पूरा करने के लक्ष्य के करीब हैं। यह इमारत 25,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाई जा रही है और इसके आज शाम तक पूरा होने का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को पा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस इमारत के ढांचे को आज पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा एयर कंडीशनिंग, बिजली के उपकरण लगाने तथा शौचालय आदि बनाने का काम इसमें शामिल नहीं है वह बाद में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन कामों के लिए कोई अंतिम सीमा तय नहीं की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि उपरी नौ मंजिलों की साज सज्जा का काम भी बाद में किया जाएगा। उन्होंने सुबह कहा था कि इमारत की नौ मंजिलें पूरी हो चुकी हैं और दसवीं मंजिल का काम चल रहा है। इस इमारत के निर्माण का काम गुरूवार को शाम साढ़े चार बजे शुरू हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 18:26

comments powered by Disqus