दाभोलकर हत्याकांड में सरकार पर शक : राज ठाकरे

दाभोलकर हत्याकांड में सरकार पर शक : राज ठाकरे

मुंबई : अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाने वाले कार्यकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या के मामले में एक महीने बाद भी कोई सफलता नहीं मिलने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि यह हत्याकांड ‘सरकार..प्रायोजित’ रहा होगा।

राज ने यहां अपने आवास ‘कृष्ण कुंज’ में दाभोलकर की बेटी मुक्ता से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या के मामले में कोई सफलता नहीं मिली है वहीं, शक की सूई राज्य सरकार की ओर इशारा कर रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि इसके सरकार प्रायोजित हत्याकांड होने के बारे में संदेह बढ़ता जा रहा है क्योंकि इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि दाभोलकर की 20 अगस्त को पुणे के ओमकारेश्वर पुल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की कुछ हलकों से मांग किए जाने पर प्रतिक्रिया देने को कहने पर राज ने कहा, ‘बेशक हमारी पुलिस सक्षम है। सीबीआई को मामला हस्तांतरित करना फैशन बन गया है। यदि ऐसा ही है तो स्थानीय पुलिस की फिर क्या जरूरत है?’ वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने राज ठाकरे के आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे ‘राजनीतिक आलोचना’ करार दिया।

पाटिल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘यह कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक आलोचना है। यदि उनके पास हत्या पर सूचना है तो उन्हें उसे हमें देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यदि ठाकरे मानते हैं कि सरकार जांच में हस्तक्षेप कर रही है तो उन्हें यह साबित करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जांच सरकार नहीं बल्कि पुलिस कर रही है।’ उन्होंने कहा कि दाभोलकर के हत्यारों ने कोई सुराग नहीं छोड़ा है, जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 22:25

comments powered by Disqus