Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 12:34
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पुलिस चौकी प्रभारी पर आधा दर्जन छात्रों ने गोलियां बरसा दीं । खून से लथपथ घायल दारोगा को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के शिकार दारोगा आनंद पाल सिंह देहात के थाना भावनपुर क्षेत्र की हसनपुर कदीम पुलिस चौकी में प्रभारी के रूप में तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि आनंद पाल सिंह गढ़ रोड पर स्थित बजरंग हॉस्टल में अकेले रहते हैं। इस हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच मोबाइल के रूपयों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा था । इसी विवाद के चलते शुक्रवार रात दोनों गुटों में आपस में मारपीट हो रही थी । तभी वहां दारोगा बीच- बचाव करने पहुंच गए । इस दौरान कुछ छात्रों ने उन पर गोलियां चला दीं । दो गोली उनके पेट और एक कंधे में लगी ।
एसपी सिटी के अनुसार चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर दारोगा के शरीर से तीनों गोली निकाल दी हैं। डॉक्टरों ने दारोगा की हालत खतरे से बाहर बताई है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आज चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 12:34