Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 22:15

दार्जिलिंग : पृथक दार्जिलिंग राज्य की मांग कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमो) को स्पष्ट संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का अभिन्न हिस्सा है और वह उस क्षेत्र में शांति कायम रखना चाहती हैं।
ममता ने गोजमो के प्रमुख विमल गुरूंग की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में कहा, ‘दार्जिलिंग मां बंगाल का दिल है।’ उन्होंने ढांचागत विकास सहित कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं कि दार्जिलिंग में शांति बनी रहे क्योंकि शांति नहीं होने से वहां राजस्व का प्रमुख स्त्रोत पर्यटन बुरी तरह प्रभावित होगा। दार्जिलिंग में विकास होने दीजिए जो बंगाल का हिस्सा है।’
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के विकास पर सभी का ध्यान होना चाहिए और इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिये। उन्होंने दार्जिलिंग के लोगों को आगाह किया कि वे शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सतर्क रहें।मुख्यमंत्री ने कहा कि दार्जिलिंग और गोजमो के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। हमारे संबन्धों में खटास लाने के प्रयास सफल नहीं होंगे। दार्जीलिंग पहुंची ममता ने कहा, ‘हमारे संबंधों में तनाव पैदा करने की साजिश कामयाब नहीं होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 22:15