दार्जिलिंग में GJM समर्थक गिरफ्तार, जनजीवन प्रभावित

दार्जिलिंग में GJM समर्थक गिरफ्तार, जनजीवन प्रभावित

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग में बंद के दौरान पुलिस अधीक्षक का वाहन रोकने पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के छह सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल का वाहन रोकने पर आज तड़के एक महिला समेत जीजेएम के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि समर्थकों को उनके आवास स्थलों से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए दार्जिलिंग सदर पुलिस थाने ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में जीजेएम के समर्थकों और स्थानीय नेताओं ने पूर्वाह्न करीब साढे 10 बजे सदर पुलिस थाने का घेराव किया और गिरफ्तार किए गए लोगों की तत्काल रिहाई किए जाने की मांग की। गिरफ्तार किए गए लोगों को बाद में जीजेएम समर्थकों की नारेबाज़ी के बीच दार्जिलिंग जि़ला अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में जीजेएम समर्थकों ने कालिम्पोंग उप मंडल के कालीझोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए पर यात्री वाहनों को आग लगा दी। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इलाकों की गश्त कर रहे हैं और स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स बदमाशों को पकड़ने के लिए वहां पहुंच गई है।

इस बीच पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद के मद्देनज़र दार्जिलिंग में आज दूसरे दिन जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कुर्सियांग जि़लों में सभी दुकानें और बाज़ार बंद रहे। जीजेएम कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर सड़क यातायात बाधित किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 4, 2013, 15:45

comments powered by Disqus