दिग्विजय ने शिवराज से पत्रों का जवाब मांगा

दिग्विजय ने शिवराज से पत्रों का जवाब मांगा

दिग्विजय ने शिवराज से पत्रों का जवाब मांगा भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राज्य की जनता के हित में और राजनीतिक शिष्टाचार के मद्देनजर जनहित से जुड़े पत्रों का जवाब देना चाहिए।

सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि वर्ष 2008 के बाद कई महत्वपूर्ण एवं नीतिगत मुद्दों को लेकर उन्होंने अनेक पत्र लिखे लेकिन राज्य की जनता के हित में लिखे इन पत्रों में से सिर्फ कुछ की ही पावतियां प्राप्त हुईं जबकि कई पत्रों की पावतियां भी प्राप्त नहीं हुईं।

उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा लिखे गये पत्रों की सूची प्रेषित करते हुए इस बात पर खेद व्यक्त किया कि अत्यंत गंभीर और महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप (मुख्यमंत्री) या तो इन पत्रों का जवाब नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं या फिर पत्रों का जवाब देना उचित नहीं समझते हैं।’’

सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह राज्य की जनता के हित में और राजनीतिक शिष्टाचार के मद्देनजर जनहित से जुड़े पत्रों का जवाब दें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 14:38

comments powered by Disqus