Last Updated: Monday, July 30, 2012, 00:23
अहमदाबाद : अहमदाबाद की विशेष अदालत वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के दौरान मेहसाणा जिले में दिपड़ा दरवाजा इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की हत्या के मामले में एक भाजपा विधायक समेत 83 लेागों के खिलाफ सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है।
विशेष अभियोजक मुकेश के ब्रह्मभट ने कहा, ‘न्यायाधीश एससी श्रीवास्तव इस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकते हैं।’ जिले में विसनगर के दिपड़ा दरवाजा इलाके में 28 फरवरी, 2002 को एक भीड़ ने दो बच्चों और 65 साल की एक वृद्धा समेत एक ही परिवार के 11 सदस्यों की हत्या कर दी थी। शुरू में तीन महिलाओं समेत 83 लोगों के खिलाफ आरोप तय किया गया था। बाद में शिकायतकर्ता मोहम्मद इकबाल बलूच के आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने भाजपा के विधायक प्रह्लाद गोसा तथा पूर्व पुलिस निरीक्षक एम के पटेल को भी आरोपियों की सूची में शामिल कर दिया। इस तरह आरोपियों की संख्या 85 हो गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 00:23