Last Updated: Monday, February 27, 2012, 10:34
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को उच्च शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए आरक्षण की सीमा 21 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दी।
इसी के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का कुल आरक्षण 49.5 फीसदी हो गया है। अनुसूचित जाति के 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का फैसला किया। सरकार इस संबंध अधिसूचना जारी करेगी जिसके बाद यह प्रभाव में आ जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 17:44