Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 04:42
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाला इलाका लुटियंस जोन में रफी मार्ग पर 40 जिंदा कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई है। यह जिंदा कारतूस राष्ट्रपति आवास से महज डेढ़ किलोमीटर दूर रफी मार्ग पर एक डस्टबीन से बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ज़ी न्यूज संवाददाता के अनुसार, सीआईएसएफ की एक टीम ने चैकिंग के दौरान सोमवार को इन कारतूसों को बरामद किया। साआईएसएफ ने कारतूसों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर यह कारतूस कहां से आए और किसने इन्हें यहां पर रखा।
मालूम हो कि रफी मार्ग के पास कई महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर मसलन शास्त्री भवन, रेल भवन, श्रम मंत्रालय, उद्योग भवन मौजूद हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, और सांसदों का आवासीय परिसर वीपी हाउस भी पास-पास मौजूद हैं।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 10:13