दिल्ली को दहलाने की साजिश, 8 बैग में मिला बम बनाने का सामान--Bomb-making material found outside Delhi Secretariat

दिल्ली को दहलाने की साजिश, 8 बैग में मिला बम बनाने का सामान

दिल्ली को दहलाने की साजिश, 8 बैग में मिला बम बनाने का सामानज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय के बाहर के दिल्ली पुलिस ने आठ थैलों में बम बनाने का सामान बरामद किया है। इन थैलों पर दिल्ली पुलिस की पीसीआर गाड़ी की नजर पड़ी थी। इस तरह नई दिल्ली को दहलाने की आंतककारियों की कोशिशों को नाकाम करने में जुटी दिल्ली पुलिस को एक और सफलता मिली है।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े रहे आतंकवादी सैयद लियाकत शाह की गिरफ्तारी किया था। उसकी निशानदेही पर जामा मस्जिद के पास स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। लियाकत से ही पूछताछ में खुलासा हुआ था कि दिल्ली में आत्मघाती हमले की वारदात अंजाम देने के लिए आतंकी प्रवेश कर चुके हैं। उनकी प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने की योजना है। इसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी है।

उधर, गोरखपुर से गिरफ्तार किए गए लियाकत अली के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि वह राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण के लिए कश्मीर लौट रहा था। उसकी निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस ने जामामस्जिद के निकट एक गेस्ट हाउस से गोला-बारूद व अन्य हथियार बरामद करने का शुक्रवार को दावा किया था लेकिन जम्मू-कश्मीर के गृह राज्यमंत्री सज्जाद अहमद किचलू ने शनिवार को राज्य विधानसभा में मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों पर स्पष्टीकरण दी,जिसमें कहा गया है कि लियाकत समर्पण करने के इरादे से नेपाल के रास्ते जम्मू-कश्मीर लौट रहा था।

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी लियाकत की गिरफ्तारी पर लगे आरोपों को दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर सही आतंकी नहीं पकड़ा, तो फिर जामा मस्जिद के गेस्ट हाउस से मिले हथियार और विस्फोटक किसके हैं। हकीकत में गिरफ्तार आतंकी लियाकत की ही निशानदेही पर एके 56 व अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं।

जामा मस्जिद के समीप एक गेस्ट हाउस से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति को संदिग्ध आतंकवादी माना जा रहा है। फुटेज में दिखे इस संदिग्ध व्यक्ति ने काली टोपी पहनी है। दिल्ली पुलिस ने इस गेस्ट हाउस से गुरुवार को हथियार एवं गोली-बारूद बरामद किए।

दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार को जारी वीडियो को देखने पर साफ जाहिर होता है कि एक व्यक्ति गेस्ट हाउस के बुकिंग काउंटर की ओर बढ़ रहा है। गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 403 में दो संदिग्ध आतंकवादी ठहरे थे और इस कमरे से पुलिस ने एक एके-47 रायफल, हैंडे ग्रेनेड, 60 राउंड गोलियां और राजधानी के कुछ मानचित्र बरामद किए। सूत्रों ने बताया कि दोनों ने होली के दिन बुधवार को राजधानी में दहशत फैलाने की साजिश रची थी।

First Published: Sunday, March 24, 2013, 11:17

comments powered by Disqus