दिल्ली गैंगरेप: आरोपी विनय शर्मा से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ा

दिल्ली गैंगरेप: आरोपी विनय शर्मा से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ा

दिल्ली गैंगरेप: आरोपी विनय शर्मा से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप के एक आरोपी विनय शर्मा की तिहाड़ जेल में कैदियों ने पिटाई की है। विनय शर्मा के वकील ने आरोप लगाया है कि कैदियों ने मारपीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया है।

विनय शर्मा के वकील का कहना है कि विनय शर्मा के साथ देर रात बुरी तरह मारपीट की गई। विनय शर्मा को दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विनय शर्मा के वकील के मुताबिक विनय को एयरफोर्स की परीक्षा देने के लिए जाना था जिसके लिए उसे कोर्ट से इजाजत भी मिल चुकी थी। 7 अप्रैल को उसे एयरफोर्स की परीक्षा देने के लिए कोर्ट से इजाजत दी गई थी। लेकिन उससे पहले ही उसके साथ जेल में मारपीट की गई। गौर हो कि दिल्ली गैंगरेप का यह आरोपी 18 दिसंबर से जेल में बंद है।

दरअसल इस आरोपी को पांच अप्रैल को एयरफोर्स के ग्रुप ‘सी’ लोअर डिवीजन क्लर्क का इंटरव्यू देना है। विनय शर्मा ने कोर्ट से इंटरव्यू की तैयारी के लिए ट्यूटर की मांग की थी। आरोपी के वकील ने कोर्ट में याचिका दी थी जिसे स्वीकारते हुए कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया था कि आरोपी को ट्यूटर की सेवाएं मुहैया कराई जाएं जिससे वह जेल में ही इंटरव्यू की तैयारी कर सके।

First Published: Friday, April 5, 2013, 15:30

comments powered by Disqus