दिल्ली : जमीन से आसमान तक चौकसी - Zee News हिंदी

दिल्ली : जमीन से आसमान तक चौकसी

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी तरह के आतंकी हमले या अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़ी निगरानी के साथ जमीनी और हवाई सुरक्षा उपकरणों की तैनाती की गई है। अधिकारी देश की सैन्य ताकत तथा सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस आयोजन के लिए जी जान से जुटे हैं।

 

राष्ट्रीय राजधानी में ऊंची इमारतों पर अचूक निशानेबाजों को तैनात किया गया है जबकि 160 से अधिक क्लोज सर्किट कैमरे राजपथ और लाल किले के बीच परेड के रास्ते पर लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मोबाइल टीमें, विमानभेदी तोपें और एनएसजी के अचूक निशानेबाज शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं, जबकि दिल्ली पुलिस के कमांडो रायसीना हिल्स से लाल किले तक गणतंत्र दिवस परेड के आठ किलोमीटर लंबे रास्ते पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।

 

राजपथ पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा पहले ही बनाया जा चुका है जहां राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल तिरंगा फहराएंगी और मार्च में शामिल प्रतिभागियों की सलामी लेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अर्धसैनिक बलों के कर्मियों और एनएसजी के अचूक निशानेबाजों सहित 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा हैं।

 

हवाई सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के ऊपर नभक्षेत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक एक घंटे के लिए बंद रहेगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नभ क्षेत्र में किसी तरह के घुसपैठ की आशंका को रोकने के लिए व्यापक वायु सुरक्षा उपाए किये गए हैं। परेड का समूचा रास्ता विशेष सुरक्षा और आतंकवाद रोधी इंतजामों से घिरा होगा।’ उन्होंने कहा कि नभक्षेत्र में किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए विमानभेदी तोपें तैनात की गई हैं।

 

इसके अतिरिक्त भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी राजपथ और परेड के समूचे रास्ते के ऊपर मंडराते रहेंगे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और मेट्रो रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर जांच एवं तलाशी कड़ी कर दी गई है। सीआईएसएफ के समन्वय में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी प्रवेश बिन्दुओं पर जांच एवं तलाशी कड़ी कर दी गई है और पुलिस राजधानी में प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए अवरोधक लगा रही है। राजपथ पर 25 जनवरी को शाम छह बजे से किसी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं दी गई। जबकि तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से लेकर लाल किले तक सुबह चार बजे से यातायात बंद रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 26, 2012, 09:50

comments powered by Disqus