Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 17:12
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची आज जारी कर दी गई। कुछ भाग्यशाली माता-पिताओं के लिए यह खुशी का क्षण लेकर आया तो हजारों अन्य का दिल तोड़ गया।
जिन बच्चों का पहली सूची में नाम नहीं आया है उनके माता-पिता अब दूसरी सूची के आने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी सूची को इस महीने के उत्तरार्ध में जारी किया जाएगा।
नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हर बच्चे को दाखिला मिलेगा।
उन्होंने कहा, हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि शहर में प्रत्येक बच्चे को नर्सरी कक्षाओं में दाखिला मिले। प्रथम सूची दर्शाती है कि ज्यादातर स्कूलों ने सहोदर या पूर्ववर्ती छात्र रह चुके माता-पिता के बच्चों को तरजीह दी। इस प्रवृत्ति ने समान्य श्रेणी के बच्चों के लिए मौके को कम कर दिया।
हालांकि, विशेषज्ञों और प्राचार्यों ने माता-पिताओं को सलाह दी है कि वे दिल छोटा न करें और दूसरी सूची के आने का इंतजार करें।
‘एडमिशननर्सरी डॉट कॉम’ के संस्थापक सुमित वोहरा ने कहा, दूसरी सूची में मौका मिलने की हमेशा गुंजाइश होती है क्योंकि अनेक बच्चे जो कई स्कूलों में चुने जाएंगे और कुछ स्कूलों में रिक्तियां पैदा होंगी। उन्होंने कहा, अगर आपका बच्चा किसी स्कूल के लिए चुना गया है लेकिन आपकी पसंद नहीं है तो आप समय बर्बाद न करें।
पहले दाखिला ले लें और उसके बाद दूसरी सूची के आने का इंतजार करें। नर्सरी में दाखिले का बुनियादी नियम एक सीट सुनिश्चित करना है। मयूर विहार में अह्लकॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अशोक पांडेय ने कहा, अभिभावकों को उस स्कूल में पहले फीस जमा करानी चाहिए जहां के लिए उनका बच्चा चुना गया है। अगर उनकी पसंद के स्कूल में तब भी रिक्ति है तो वे बाद में उसमें जा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 22:42