दिल्ली पुलिस को मिले हत्यारों के वीडियो फुटेज

दिल्ली पुलिस को मिले हत्यारों के वीडियो फुटेज

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दीपक भारद्वाज की दक्षिणी दिल्ली में स्थित उनके फार्महाउस में हत्या करने वालों के वीडियो फुटेज दिल्ली पुलिस को मिल गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को कुछ और अहम साक्ष्य भी मिले हैं। यह जानकारी दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने मंगलवार को दी।

दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई इस सनसनीखेज वारदात के चंद घंटों बाद नीरज कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हमें हमलावरों तथा उनकी कार के वीडियो फुटेज मिले हैं और कई अन्य सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इस मामले को सुलझा लेंगे।

कुमार के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी इलाके में भारद्वाज के फार्महाउस `नीतीश कुंज` में हमलावर सुबह 8.55 बजे गहरे सलेटी रंग की स्कोडा कार से प्रवेश किए थे। हमलावर फार्महाउस को विवाह समारोह के लिए बुक करवाने के उद्देश्य से देखने आए थे।

नीरज कुमार ने कहा कि हमलावरों ने फार्महाउस में प्रवेश किया और दीपक भारद्वाज से बातचीत की। उसके बाद उन्होंने एकदम नजदीक से भारद्वाज पर दो गोली चलाई जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

भारद्वाज 2009 में लोकसभा चुनाव लड़े थे, तथा उस समय वह सबसे अमीर प्रत्याशी थे। भारद्वाज की सम्पत्ति 603 करोड़ रुपयों की थी। गोलीबारी में घायल भारद्वाज के सहयोगी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गोली लगने के बाद घायल भारद्वाज को आनन-फानन फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 16:01

comments powered by Disqus