Last Updated: Monday, January 16, 2012, 10:50
भोपाल : भोपाल पुलिस ने गत 14 जनवरी की रात यहां घोड़ा नक्कास इलाके के एक होटल से गिरफ्तार एक युवक की शिनाख्त सुपर चोर बंटी उर्फ देवेन्द्र सिंह के रूप में कर दी।
शहर के कोतवाली इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने कहा, ‘भोपाल पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस का एक दल आज यहां पहुंचा और उसने चित्रों एवं अंगुलियों के निशान के आधार पर पकड़े गए युवक की शिनाख्त देवेन्द्र सिंह उर्फ बंटी चोर के बतौर कर दी है’।
‘बिग बास सीजन चार’ फेम ‘सुपर चोर’ बंटी दिल्ली पुलिस की ‘मोस्ट वांटेड लिस्ट’ में सबसे उपर है और उसके खिलाफ दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में 500 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली में लगभग आधा दर्जन वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ था।
गत 14 जनवरी की रात एक सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने घोड़ा नक्कास स्थित होटल गंगा पैलेस में छापामार कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसके बंटी चोर होने का संदेह था और इसकी पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस को लिखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 16:20