Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 22:59
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज पुलिस को दिल्ली सरकार के अंतर्गत लाने पर जोर दिया और कहा कि इस घटना के बाद लोगों का विश्वास ‘बुरी तरह से प्रभावित’ हुआ है।
शीला दीक्षित ने एक टीवी शो में कहा, ‘मेरा मानना है कि कानून और व्यवस्था को राज्य सरकार के अंतर्गत लाया जाना चाहिए ताकि इसे उत्तरदायी बनाया जा सके। लोग लेफ्टिनेंट गवर्नर, गृहमंत्री या गृह सचिव से नहीं मिल सकते हैं जबकि हम जनता के प्रतिनिधि आसानी से उपलब्ध होते हैं।’ उल्लेखनीय है कि इस समय दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में पुलिस पर विश्वास बहाल करने के लिए शहर के पुलिस व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है जो सामूहिक बलात्कार के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यह पूछे जाने पर कि पीड़िता की लाश रात मे क्यों लाई गई और हड़बड़ी में उसका अंतिम संस्कार क्यों किया गया, इस पर शीला ने कहा, ‘लोगों में आक्रोश पैदा होने का खतरा था, इसलिए एहतियाती कदम उठाने पड़े।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 22:59