Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 13:45
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शांकुतलम थिएटर को दिवंगत फिल्मकार और संगीतकार भूपेन हजारिका की पांच फिल्मों के पुनरावलोकन के लिए एक बार फिर खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रगति मैदान स्थित इस थियेटर में एक अप्रैल से व्यवसायिक सिनेमा का प्रदर्शन बंद कर दिया गया था, लेकिन भूपेन हजारिका के सम्मान में इसे फिर से छोटी अवधि के लिए खोला गया है। शुक्रवार से यहां उन पांच फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिनमें हजारिका ने संगीत दिया और गीत भी गाए।
ये फिल्में हैं चमेली मेमसाब (असमिया), एक पल (हिन्दी), रुदाली (हिन्दी), अपरूपा (असमिया) और गांधी टू हिटलर (हिन्दी)। इन फिल्मों का प्रदर्शन इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स की ओर से किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 19:15