दिल्ली महिला हेल्पलाइन का शुभारंभ सोमवार से

दिल्ली महिला हेल्पलाइन का शुभारंभ सोमवार से

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार महिलाओं की मदद के लिए सोमवार को ‘181’ नंबर की 24 घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन सेवा शुरू करेगी जिसका संचालन मुख्यमंत्री के कार्यालय से किया जाएगा। दिल्ली में 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना पर देशभर में फैले गुस्से के बीच मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पिछले हफ्ते हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री ने आज कहा, ‘हम सोमवार को हेल्पलाइन की शुरूआत करेंगे।’ दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के दफ्तर से हेल्पलाइन संचालित होगी और इसे शहर के सभी 185 थानों से जोड़ा जाएगा। दूरसंचार मंत्रालय ने सोमवार को शीला दीक्षित के अनुरोध पर तीन अंकों वाली हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 23:22

comments powered by Disqus