दिल्ली में आठ महीने में रेप के 1,121 मामले दर्ज

दिल्ली में आठ महीने में रेप के 1,121 मामले दर्ज

नई दिल्ली : दिल्ली में इस साल के शुरूआती आठ महीने में बलात्कार के 1,121 मामले दर्ज किए गए। बीते 13 वर्षों के दौरान का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। पुलिस का कहना है कि बलात्कार के मामलों के दर्ज होने में बढ़ोतरी एक अच्छा संकेत हैं क्योंकि पहले मामले दर्ज नहीं कराए जाते थे।

इस साल 31 अगस्त तक बलात्कार के 1,121 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान महज 468 मामले दर्ज हुए थे। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2011 के डाटा के अनुसार उस साल बलात्कार के 572 मामले तथा साल 2010 में 507 मामले दर्ज किए गए थे। साल 2009 में 469, 2008 में 466, 2007 में 598, 2006 में 623, 2005 में 658, 2003 में 551, 2003 में 490, 2002 में 403 तथा 2001 में 381 मामले दर्ज किए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:44

comments powered by Disqus