Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 20:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली कैबिनेट ने आज ऑटो-टैक्सी के किराए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब यात्रियों को ऑटो से सफर करने पर प्रति किलोमीटर 6 रुपए की जगह 8 रुपए चुकाने होंगे। टैक्सी के लिए अब प्रति किलोमीटर 11 रुपए की जगह 14 रुपए देने होंगे।
दिल्लीवासियों को अब ऑटोरिक्शा पर सवारी करने पर अधिक खर्च करना होगा। राज्य सरकार ने बुधवार को ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के तहत ऑटोरिक्शा से सफर करने पर 2 किलोमीटर के लिए 6 रुपए अधिक और बाद के प्रति किलोमीटर के लिए 1.50 रुपया अधिक देना होगा।
यह अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद से लागू होगा। एक अधिकारी ने कहा कि किराया बढ़ाए जाने का प्रस्ताव हाल में सीएनजी के दाम में वृद्धि के कारण रखा गया था। फैसला मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक में लिया गया।
नए किराए के मुताबिक ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया अब 19 रुपये की जगह 25 रुपए पहले दो किलोमीटर तक के लिए होगा। उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के लिए किराया 6.50 रुपए की जगह 8 रुपए की दर से लगेगा। राज्य सरकार ने टैक्सी किराया भी बढ़ा दिया है।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, गैर-वातानुकूलित टैक्सी के लिए अब प्रति किलोमीटर 11 रुपए की जगह 14 रुपये देने होंगे। वातानुकूलित टैक्सी के प्रति किलोमीटर के लिए 13 रुपए की जगह 16 रुपए देने होंगे। दिल्ली सरकार ने पिछली बार जून 2010 में ऑटो और टैक्सी किराया बढ़ाया था।
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 18:34