दिल्ली में कांग्रेस को हराने के लिए हों एकजुट: गडकरी

दिल्ली में कांग्रेस को हराने के लिए हों एकजुट: गडकरी

नई दिल्ली : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा के दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से नवंबर में तय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित करने के लिए ‘एकजुट’ होकर काम करने की अपील की।

तीन नगर निगमों के पाषर्दों के साथ एक बैठक में शामिल हुए गडकरी ने पाषर्दों से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत करने के लिए कहा। भाजपा सूत्रों ने बताया कि गडकरी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी लड़ाई लड़ने पर जोर दिया और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 10:17

comments powered by Disqus