दिल्ली में डेंगू के केस 300 के पार - Zee News हिंदी

दिल्ली में डेंगू के केस 300 के पार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में नौ और लोगों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद ऐसे मामलों की संख्या 300 को पार कर गई है. दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ.वी.के. मोंगा ने कहा कि यहां पिछले 24 घंटे में डेंगू के नौ नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही डेंगू के मामलों की संख्या अब तक 302 पर पहुंच चुकी है.

शहर में मंगलवार तक डेंगू के मामलों की संख्या 293 थी. निगम ने निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों की मदद से डेंगू के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरु किया है. इसके तहत छात्रों को अपने परिसरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर की मौजूदगी की जांच के लिए एक डेंगू रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा.

मोंगा ने कहा निगम के 1800 स्कूलों के बच्चों के साथ ही राजधानी के सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्रों में भी डेंगू की जानकरी संबंधी पर्चे बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘प्रतिदिन औसतन आठ से 10 मामले सामने आ रहे हैं. पिछले हफ्ते 72 मामले सामने आए थे. लोगों को मच्छरों के पनपने को लेकर सतर्क रहना चाहिए खासकर सितंबर, अक्तूबर और नवंबर के महीनों में जब डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा ज्यादा रहता है.’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 22:58

comments powered by Disqus