Last Updated: Sunday, September 11, 2011, 07:22
नई दिल्ली. महंगाई की मार अब बार- बार दिल्ली और एनसीआर के लोगों के सिर चढ़ती जा रही है. रविवार से मदर डेयरी और वीटा का दूध 1 से 2 रुपये महंगा मिलेगा, जबकि पराग डेरी सोमवार से रेट बढ़ाएगी. पहले अमूल 5 अगस्त को दाम बढ़ाने के बावजूद इस महीने फिर कीमतें बढ़ा सकती है.
मदर डेयरी का कहना है कि कच्चा दूध लेने और इसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की लागत बढ़ रही थी, जिससे दाम बढ़ाना मजबूरी हो गया था. ज्यादा मुनाफे के कारण दूध का पाउडर विदेश भेजने से भी दाम बढ़ा है और दूध से बने समानों की मांग भी बढ़ रही है. नतीजतन, सबसे बड़े दूध उत्पादक देश में भी दूध की कीमतें बार-बार बढ़ रही हैं.
कृषि राज्यमंत्री चरणदास महंत ने 2 सितंबर को राज्यसभा में कहा था, ' दिल्ली में दो साल में दूध की कीमतें 6 से 9 रुपये बढ़ी हैं. दिल्ली मिल्क स्कीम और मदर डेयरी ने इस दौरान 9 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करके कीमतें 5 गुनी कर दी हैं. '
दिल्ली के बाजार में 66 % हिस्सेदारी वाली मदर डेयरी यहां 14 हजार रिटेल और 845 एक्सक्लूसिव आउटलेट्स के जरिए करीब 23 लाख लीटर दूध रोज बेचती है. मदर डेयरी ने मई में सभी प्रकार के दूध पर 2 रुपये, दिसंबर 2010 में 1 रुपये और अप्रैल 2010 में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी. दूसरे बड़े उत्पादक अमूल और पारस भी इसी तरह दाम बढ़ाते रहे हैं.
First Published: Sunday, September 11, 2011, 15:39