Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 14:39
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को माना कि दिल्ली से लिए गए दूध के 71 नमूनों की जांच करने पर उनमें से 50 नमूनों में ग्लूकोज और दूध पाउडर की मिलावट पाई गई थी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा को बताया कि दिल्ली से लिए गए दूध के 71 नमूनों की जांच करने पर 50 नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम (खाद्य पदार्थ एवं खाद्य योजक) 2011 में परिभाषित मानकों के अनुसार नहीं पाए गए। इन नमूनों में ग्लूकोज और दूध पाउडर की मिलावट पाई गई थी।
उन्होंने मोतीलाल वोरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नमूने एक निगरानी सर्वेक्षण के दौरान एकत्र किए गए थे। नमूनों की जांच में मिलावट का पता चलने पर इस संबंध में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दिल्ली सरकार के पास भेजी गई थी। आजाद ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने दूध के मानकों का पालन करने के लिए राज्यों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को परामर्श जारी किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 20:09