Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 20:19
नई दिल्ली: दिल्ली में सार्वजनिक निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई।
हादसा सुल्तानपुरी में हुआ जहां एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही सोनू नाम की इस महिला पर अचानक लोहे का एक पिलर आकर गिरा और ये बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
इस महिला की मौत के बाद लोगों का गुस्सा इस कंपनी पर फूटा और उन्होने यहां हंगामा कर दिया। इन लोगों ने एक क्रेन को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 20:19