Last Updated: Friday, February 1, 2013, 08:47

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने पश्चिमी दिल्ली के इशापुर इलाके में अनाथ बच्चों एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्गों के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया।
इस विद्यालय को भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की तर्ज पर ढाला जाएगा जिसे दक्षिण एशिया में करीब 10 हजार आदिवासी विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातोकोत्तर तक की शिक्षा प्रदान करने वाला सबसे बड़ा आवासीय संस्थान समझा जाता है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने गुरुवार को यहां अपनी एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया। इस विद्यालय में 1200 विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 08:47