Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 12:33
नई दिल्ली : राजग, वाम दलों और संप्रग को समर्थन दे रहे जनता दल (एस) तथा समाजवादी पार्टी द्वारा आहूत बंद का आज राजधानी दिल्ली में मिलाजुला असर रहा। शहर में जहां ज्यादातर बाजार बंद रहे, वहीं यातायात सामान्य रहा । हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगहों पर यातायात को बाधित भी किया।
सुबह के समय खान मार्केट, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट जैसे बड़े बाजार बंद रहे हालांकि, भोगल, लक्ष्मीनगर, डिफेंस कालोनी और साउथ एक्सटेंशन जैसी जगहों पर दुकानें खुली देखी गईं। सड़कों पर यातायात सामान्य दिखा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तिपहिया चालकों ने हालांकि, प्रदर्शन किया और चलने से मना कर दिया। सड़कों पर बड़ी संख्या में डीटीसी की बसें देखी गईं।
अधिकतर निजी स्कूल बंद रहे । भाजपा समर्थकों ने विकास मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे राजधानी में करीब 100 जगहों पर प्रदर्शन करेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक बड़ी सड़क पर पुलिस की मौजूदगी हो। डीजल की कीमतों में वृद्धि, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या घटाए जाने और बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के केंद्र के फैसले के खिलाफ यह बंद आहूत किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 12:33