दिल्ली में बिजली फिर गुल, जनजीवन प्रभावित

दिल्ली में बिजली फिर गुल, जनजीवन प्रभावित


नई दिल्ली : उत्तरी ग्रिड में लगातार दूसरे दिन फिर से खराबी आने के कारण मंगलवार को पूरी दिल्ली में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई और मेट्रो सेवा, ट्रेन और जल वितरण जैसी अनेक सेवाओं पर असर पड़ा। दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि आज पूर्वी ग्रिड में खराबी के चलते हालात कल से भी ज्यादा जटिल हो गये हैं और जरूरी सेवाओं की आपूर्ति बहाल करने में कुछ घंटे लग सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी ग्रिड में गड़बडी अपराह्न डेढ़ बजे आई। जिस वक्त राष्ट्रीय राजधानी में करीब 4,300 मेगावाट बिजली की मांग थी, लेकिन केवल अपराह्न करीब 1.45 बजे 38 मेगावाट की आपूर्ति ही की जा रही थी। इससे पहले कल पूरे उत्तरी भारत में बिजली के संकट का सामना करना पडा था। उत्तरी ग्रिड में खराबी के चलते कल आठ राज्यों में कई घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रिड में गड़बड़ी के कारण पनबिजली, कोयला और गैस संचालित अनेक बिजली संयंत्रों को कामकाज बंद करना पड़ा।

ग्रिड में खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा बाधित हुई लेकिन दिल्ली हवाईअड्डे पर परिचालन अप्रभावित रहा। मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण सभी ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी जरूरी सेवाओं को डीजल चालित बैक.अप व्यवस्था से संचालित किया जा रहा है। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक सिगनल चालू नहीं होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 18:04

comments powered by Disqus