दिल्ली में बूंदाबांदी, गर्मी से राहत - Zee News हिंदी

दिल्ली में बूंदाबांदी, गर्मी से राहत

नई दिल्ली : दिल्लीवासियों को गुरुवार को इस गर्मी के अभी तक के सबसे गर्म दिन का सामना करना पड़ा जब तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। लेकिन शुक्रवार को कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि शहर में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। गुरुवार देर शाम भी हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

 

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार का अधिकतम तापमान इस मौसम के सामान्य से तीन डिग्री ऊपर रहा। बुधवार का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस था। पिछले एक-दो दिनों से पारा ऊपर चढ़ने की ओर है।
हालांकि, न्यूनतम तापमान में कमी देखी गई और यह 28.4 डिग्री के मुकाबले सामान्य से दो डिग्री ऊपर 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर गर्म हवाएं चलती रहीं और पारा चरम पर पहुंच गया जिससे दिल्लीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 21:13

comments powered by Disqus