Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 18:35

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की ओर से लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाने वाली अत्यावश्यक दवाओं की संख्या अब 400 से अधिक हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य सेवा के निदेशक एन.वी.कामत ने बताया, 'पहले की सूची की समीक्षा की गई है और अब आवश्यक दवाएं 400 से अधिक हैं।' आवश्यक दवाएं वे हैं जो जनता के स्वास्थ्य के लिए प्राथमिकता के आधार पर जरूरी हैं। उनका चयन जनस्वास्थ्य के लिए दवाओं की प्रासंगिकता, सुरक्षा के साक्ष्यों और किफायती होने के आधार पर किया जाता है।
कामत ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों को नई सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें एंटीबायोटिक्स, टीके, कैंसर और मधुमेह के इलाज में उपयोग होने वाली दवाएं भी हैं। दवाओं की यह सूची अगले हफ्ते जारी होगी। सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए संघ लोकसेवा आयोग के माध्यम से रेडियोलॉजिस्टों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इस समय अस्पतालों में कई अस्थायी रेडियोलॉजिस्ट काम कर रहे हैं। उन्हें हर दो घंटे के लिए 1000 रुपये का भुगतान किया जाता है। इस दौरान उन्हें कम से कम 20 मामले देखने होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 18:10