दिल्ली में रिमझिम बारिश, गर्मी से राहत-rain in Delhi relief from heat

दिल्ली में रिमझिम बारिश, गर्मी से राहत

दिल्ली में रिमझिम बारिश, गर्मी से राहतनई दिल्ली : सूरज के प्रचंड तेवरों से परेशान राजधानी के लोगों को गुरुवार शाम बारिश और तेज हवाओं से बहुप्रतीक्षित राहत मिली।

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शाम को आकाश में बादल छा गये और कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हालांकि अप्रत्याशित बारिश से कार्यालय से घर लौट रहे लोगों को धीमे ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 6, 2013, 19:06

comments powered by Disqus