Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 07:37
नई दिल्ली: दिल्ली में लौटकर आई सर्दी से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है और शनिवार का दिन भी कंपकंपी दिलाने वाली ठंड के नाम रहा ।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है । राजधानी में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा । मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि रविवार को मौसम सुहावना रहेगा और तापमान के 22 एवं नौ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है ।
राजधानी में कुछ दिन तक मौसम सुहावना रहने के बाद ठंड ने फिर से वापसी की है और एक हफ्ते से न्यूनतम तापमान नीचे गिर रहा है । गुरुवार को न्यूयनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया था । मौसम विभाग ने सुबह के समय हल्की धुंध का पूर्वानुमान व्यक्त किया है ।
जनवरी के अंतिम दिन न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस था जो फरवरी के पहले दिन से बढ़ रहा था । मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा , पंजाब , पश्चिमी राजस्थान , पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के अनेक हिस्सों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर और भीषण सर्दी जारी है ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 13:07