दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरे की घंटी - Zee News हिंदी

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरे की घंटी

नई दिल्ली: सेंटर फॉर सांइस एंड एन्वायरमेंट की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में हवा में प्रदूषण का बढ़ता स्तर हर साल 3000 मौतों का कारण बन सकता है।

 

दिल्ली सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि राजधानी की आबादी का करीब 55 प्रतिशत वायु प्रदूषण से सीधे प्रभावित होता है क्योंकि वह शहरी सड़कों से 500 मीटर के दायरे में रहती है जहां प्रदूषण का स्तर अधिकतम पाया गया।

 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘जो लोग सड़क के पास रहते हैं उनमें वाहनों से होने वाले प्रदूषण के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा ज्यादा रहता है।’ इसके मुताबिक दिल्ली में हर साल करीब एक लाख मौतें होती हैं और वायु प्रदूषण के कारण इसमें हर साल 3000 अतिरिक्त लोग जुड़े सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 18:10

comments powered by Disqus