दिल्ली में वाहन प्रदूषण पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली में वाहन प्रदूषण पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली में वाहन प्रदूषण पर होगी कड़ी कार्रवाई नई दिल्ली: प्रदूषण नियंत्रण करने के एक प्रयास के तहत दिल्ली सरकार कल से उन वाहनों के खिलाफ व्यापक रूप से एक अभियान शुरू करने जा रही है जिन्हें प्रदूषण यानी पीयूसी प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं है।

परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा के तीस दलों को इस अभियान में लगाया जाएगा। यह अभियान 18 जून तक चलाया जाएगा।

अगर किसी वाहन के पास पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं मिलता है और वह पहली बार दोषी पाया जाता है तब उस पर 1,000 रूपया का जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन अगर वह दूसरी बार दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ 2,000 रूपया का जुर्माना लगाया जाएगा। (एजेंसूी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 08:46

comments powered by Disqus