दिल्ली में वोटर लिस्‍ट की समीक्षा एक जुलाई से

दिल्ली में वोटर लिस्‍ट की समीक्षा एक जुलाई से

नई दिल्ली : दिल्ली निर्वाचन आयोग अगामी विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने से मतदाता सूची की समीक्षा करेगा। अभी तक 55,000 फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जा चुके हैं।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक में भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव के समय तक दिल्ली में 100 फीसदी फोटो युक्त मतदाता सूची होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग एक ‘एसएमएस सर्च’ सुविधा विकसित कर रहा है ताकि मतदाता चुनाव फोटो पहचान पत्र की संख्याओं का इस्तेमाल कर ब्योरे को अपने मोबाइल फोन पर जान सके। लोग इस एसएमएस सुविधा का एक जुलाई से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपना बूथ स्तरीय एजेंट विशेष समीक्षा 2013 शुरू होने से पहले नियुक्त करने को कहा ताकि वे आयोग को सही और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने में मदद कर सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 09:55

comments powered by Disqus