दिल्ली में सस्ती हुई बिजली

दिल्ली में सस्ती हुई बिजली

नई दिल्ली : बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर होहंगामे के बीच दिल्ली के बिजली नियामक डीईआरसी ने आज दरों के ढांचे में समायोजन किया जिसके तहत कम बिजली की खपत करने वाले ग्राहकों के मासिक बिल में करीब 15 फीसदी की कटौती होगी। दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने एक आदेश में अपने पहले के फैसले को पलट दिया जिसमें दरों के आकलन के लिए 201-400 यूनिट का स्लैब हटा कर 0-400 यूनिट का स्लैब पेश किया था।

मूल स्लैब को फिर से लागू करने का मतलब होगा कि 200 यूनिट तक के लिए उपभोक्ताओं को 3.70 रुपये प्रति यूनिट तक का शुल्क अदा करना होगा जबकि 201 से 400 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

नियामक ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट से ज्यादा की खपत पर 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक की दर तय की है। इसके लिए 6.50 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा जबकि मौजूदा दर 6.40 रुपये प्रति यूनिट है।

डीईआरसी ने जून में शुल्क में 26 फीसद बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए 201-400 यूनिट का स्लैब खत्म कर दिया था। मूल स्लैब संबंधी फैसला पिछली तारीख एक जुलाई से लागू होगा जबकि नई शुल्क दर को लागू किया गया था।

डीईआरसी द्वारा 201-400 का स्लैब खत्म किए जाने के कारण उपभोक्ताओं से 200 यूनिट के बाद 4.80 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जा रहा था। अपने जून के आदेश में डीईआरसी ने 0-200 यूनिट के लिए 3.70 रुपये प्रति यूनिट तय किया था जबकि 0-400 यूनिट के स्लैब के लिए 4.80 रुपए प्रति यूनिट की दर तय की गई थी।
नियामक ने अब 201-400 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लेने का फैसला किया है। डीईआरसी की सचिव जयश्री रघुरामन ने कहा, आयोग ने पाया कि प्रस्तावित कमी से 200-400 यूनिट के दायरे में उपभोक्ताओं को निश्चित तौर पर फायदा जबकि बिल में प्रतिशत के लिहाज से 15 प्रतिशत की कमी आएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 16:57

comments powered by Disqus