Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 18:01

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे, और पूरे शहर में हल्की बारिश हुई है। बहरहाल, इस बारिश से राजधानी में गर्मी से राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हो गया है। देश की राजधानी में सोमवार से 11.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि जून में मानसून आने के बाद से अब तक यहां 460 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसत से 73 प्रतिशत अधिक है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 18:01