Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 20:48
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों से हेरोइन जब्त की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान वलीदाद खान (40), मुकेश (26) और मोहम्मद यासिन (57) के रूप में हुई है और उन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया तथा उसके पास से 3.6 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। सबसे पहले मुकेश को 17 मार्च को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।
यादव ने कहा, ‘मुकेश ने हमें बताया कि वह खान द्वारा चलाए जा रहे अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह में शामिल है और उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से हेरोइन मिली थी।’ बाद में एक पुलिस दल को उत्तर प्रदेश के फरीदपुर भेजा गया जहां से खान को गिरफ्तार किया गया।
इस तरह के 17 मामलों में कथित रूप से शामिल यासिन को यहां जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए इन तीनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस दलों को बरेली और मध्य प्रदेश भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 20:48