Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 13:03
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में चार मंजि़ला एक इमारत के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, इमारत तड़के 2.05 बजे ढही। एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, घटना की चपेट में आए लोग मजदूर हैं। वे इमारत को गिराने के काम में लगे थे, तभी वह ढह गई। घटनास्थल से 15 मजदूरों को बचा लिया गया है जबकि फुरकन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मलबे से 12 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 11:21