Last Updated: Monday, July 30, 2012, 18:32
नई दिल्ली : नेशनल ग्रिड में खराबी आने के बाद अंधेरे में डूबी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 80 प्रतिशत हिस्से में सोमवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। उत्तरी ग्रिड के देर रात 2.32 बजे ठप्प हो जाने के बाद दिल्ली सहित सात उत्तरी राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आगरा के नजदीक कहीं ग्रिड में गड़बड़ी हुई, जिससे पूरा बिजली आपूर्ति तंत्र बैठ गया।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू एवं कश्मीर में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। दिल्ली में बिजली आपूर्तिकर्ता बीएसईएस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के 80 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। बिजली मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि करीब 60 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम जारी है।
इससे उत्तरी रेलवे, दिल्ली मेट्रो व वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स सहित अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित रहीं। बिजली आपूर्ति ठप्प होने से दिल्ली में पानी की भारी समस्या पैदा हो गई। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहने के बाद सुबह 8.45 बजे दोबारा शुरू हुईं। सुबह सात बजे तक केवल 25 प्रतिशत सेवाएं बहाल हुई थीं।
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि सभी छह लाइनों पर सुबह 8.45 बजे मेट्रो सेवाएं बहाल हो गई हैं। हम प्राथमिकता के आधार पर भूटान से पनबिजली ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो आपातकालीन सेवाओं में शामिल है। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। बिजली आपूर्ति बंद होने से ट्रैफिक सिग्नल्स ने काम करना बंद कर दिया और इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई।
पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक वी.वी. शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया जारी है और अब तक ज्यादातर हिस्सों में स्थिति अच्छी नहीं है।
उन्होंने बताया कि ग्रिड के ठप्प होने की वजहें पता करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। शर्मा ने समिति की रिपोर्ट आने की कोई समयसीमा नहीं बताई। पीएसओसीएल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस परेशानी के चलते दक्षिण दिल्ली के बदरपुर, नरोरा, उत्तर प्रदेश के सिमबाहुली और राजस्थान के भिनमा सहित पूरे उत्तर भारत में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक करीब 100 रेलगाड़ियां प्रभावित रहीं लेकिन सुबह आठ बजे यातायात सामान्य हो गया। दिल्ली में 45 लोकल ट्रेन्स भी प्रभावित रहीं।
प्रवक्ता ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है लेकिन कई रेलगाड़ियां चार से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। हम मालगाड़ियों की बजाए यात्री रेलगाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जनरेटर्स की मदद से हवाई सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 18:32