Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 11:16
नई दिल्ली : महानगर की करीब 40 लाख आबादी को एक बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने आज दिल्ली सरकार को करीब 900 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि साल 2008 के विधानसभा चुनावों से पहले इन अनधिकृत कॉलोनियों को औपबंधिक नियमितिकरण प्रमाण-पत्र दिए गए थे ।
केंद्र सरकार की ओर से दी गयी इस मंजूरी की जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने उस वक्त दी जब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे कॉलोनियों के जल्द नियमितिकरण की मांग के सिलसिले में उनसे मिलने गया था। दीक्षित के संसदीय सचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार 917 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए आज एक अधिसूचना जारी करेगी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 11:16