Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 15:03

नई दिल्ली : नई दिल्ली क्षेत्र में कल देर रात उपद्रवी बाइकरों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने 14 वाहन जब्त कर लिये और बिना हेलमेट के वाहन चलाने तथा मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के सवार होने के जुर्म में 99 अन्य लोगों पर जुर्माना लगाया। दिल्ली पुलिस ने यह अभियान 11 बजे रात्रि से शुरू किया और यह सुबह पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान 787 वाहनों की तलाशी ली गई जिसमें अधिकांश दोपहिया वाहन थे।
पुलिस ने कहा कि यह अभियान युवाओं को खतरनाथ ढंग से मोटरसाइकिल चलाने और स्टंट करने से रोकने के लिए चलाया गया। अक्सर रात के समय में दिल्ली के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं।
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) एस बी एस त्यागी ने बताया, इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को खतरनाक स्टंट करने से रोकना है क्योंकि इससे दूसरे लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। कनाट प्लेस, इंडिया गेट, बारहखम्भा रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, रफी मार्ग जैसे कई स्थानों पर अचानक शुरू किये गए तलाशी अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला सामने नहीं आया।
त्यागी ने कहा, इस अभियान का उद्देश्य रात को सफर करने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हमने 14 वाहनों को जब्त किया जबकि रजिस्ट्रेशन पेपर, लाइसेंस नहीं होने, तीन लोगों के सवार होने तथा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के कारण 99 अन्य का चलान किया गया है। उन्होंने कहा, हालांकि शराब पीकर वाहन चालने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह अभियान सात पुलिस थानों ने मिलकर चलाया जिसमें तिलक मार्ग, कनाट प्लेस, बाराखम्हा, संसद मार्ग, चाणक्यपुरी, मंदिर मार्ग और तुगलक रोड शामिल हैं। इसके तहत पुलिसकर्मियों को विभिन्न मोड़ों पर 43 चौकी बनाकर तैनात किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 15:03