Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 20:46
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने आज अपने 10 साल पूरा होने पर सोमवार को राजधानी में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है जहां सामूहिक बलात्कार की घटना पर व्यापक विरोध-प्रदर्शन चल रहा है।
इस अत्याधुनिक यातायात प्रणाली ने सोमवार सुबह राजधानी में 10 साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया था जिसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हिस्सा लेना था।
इस बीच दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि शहर में संवेदशील घटनाक्रम को देखते हुए इस औपचारिक कार्यक्रम को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया है।
उधर आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेनों को शामिल किए जाने का कार्यक्रम बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के शुरू कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:46