Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 16:19

नई दिल्ली: मेट्रो स्टेशन पर अंतरंग होते जोड़ों के वीडियो को पोर्न साइट पर डालने के संबंध में दिल्ली मेट्रो द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अगले दिन एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में मेट्रो की सीढ़ियों और मेट्रो रेल में जोड़े को यौन कृत्य में लिप्त देखा गया है।
डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन) ने वीडियो को जांच के लिए मुख्य सुरक्षा आयुक्त के पास भेजा है। इसी तरह के आए पहले वीडियो की जांच भी दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा कर रही है।डीएमआरसी ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन पर यात्रा के दौरान शिष्टाचार, अनुशासन और शिष्टता बनाए रखने की अपील की है।
इससे पहले भी लगभग खाली मेट्रो रेल में दो से आठ मिनट के बनाए गए 250 से ज्यादा वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। साइबर शाखा के पास शिकायत दर्ज करने से पहले डीएमआरसी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पर सीसीटीवी वीडियो की देखरेख में चूक करने का आरोप लगाया है। हालांकि, सीआईएसएफ आरोपों का खंडन करते हुए यह स्पष्ट कर रही है कि वह सिर्फ निरीक्षण एजेंसी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 16:19