दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों ने फीस बढ़ाई

दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों ने फीस बढ़ाई

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस शैक्षणिक सत्र से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू किए जाने के साथ ही कई कॉलेजों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए फीस बढ़ाने का फैसला किया है।

फीस बढ़ाने का फैसला कॉलेजों ने अपने स्तर पर किया है, इससे विश्वविद्यालय का कोई लेनादेना नहीं है। विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकाय के संयुक्त अध्यक्ष अविनाशी कपूर ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। फीस बढ़ाने का फैसला कॉलेजों ने अपने स्तर पर किया है।

डीयू के जिन कॉलेजों ने अपने पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाई है, उनमें श्रीराम कॉलेज फॉर कॉमर्स (एसआरसीसी), हंसराज, सेंट स्टीफन्स, किरोड़ी मल, लेडी श्रीराम और रामजस कॉलेज शामिल हैं। एसआरसीसी के प्राचार्य पीसी जैन ने बताया कि हमारे कॉलेज ने सिर्फ अर्थशास्त्र और वाणिज्य पाठ्यक्रमों के लिए फीस में 1,000 रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। सेंट स्टीफन्स कॉलेज ने विज्ञान एवं मानविकी पाठ्यक्रमों के लिए फीस में पांच से आठ फीसदी तक वृद्धि की है।

हंसराज कॉलेज के प्राचार्य केवी कविता ने कहा कि फीस तो बढ़ाई जाएगी, मगर 10 फीसदी से ज्यादा नहीं। इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों की फीस में बढ़ोतरी होगी। हिंदू, मिरांडा हाउस और लेडी इरविन जैसे कॉलेज हालांकि अपनी फीस नहीं बढ़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डीयू द्वारा प्रस्तावित चार वर्षीय नए स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार, छात्रों को पहले दो वर्षो में 11 मूलभूत पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना होगा। छात्र व्यावसायिक शिक्षा के साथ शुद्ध शैक्षिक विषयों का अध्ययन भी कर पाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 20:17

comments powered by Disqus